Saturday, February 15, 2020

रिव्यू : उलझी उलझी लव आजकल


लव आज कल फिल्म कास्ट: कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, रणदीप हुड्डा, अरुशी शर्मा
 लव आज कल फिल्म निर्देशक: इम्तियाज अली
 अपनी रेटिंग: 1.5 स्टार

 लव आजकल 2 फ़िल्म पिछले वाली लव आजकल जैसी ही हूबहू है। इसलिए अगर आपने लव आजकल देखी है तो इसे देखने या समझने की भूल मत कीजिएगा। अगर आपको यह लगता है कि कल्पना की कमी के बावजूद, यह  लव आज कल कुछ कमाल करेगी तो आप गलत सोच रहे हैं।   आज के  दिन की और उस समय की लव आजकल  में इम्तियाज़ अली के रोमांस का नवीनतम संस्करण यह फ़िल्म नहीं है।


 2010 में आई लव आजकल में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण थे, और अब की फ़िल्म में सैफ की बेटी है।  यह फ़िल्म भी  वही करती है, जो प्रेम-शव-डेटिंग-शैटिंग के समकालीन विचारों से जुड़ने का प्रयास करती है। प्रत्येक प्रेम कहानी जैसी ही यह फ़िल्म है। एक समान है लेकिन अलग है जो वह है प्रेमी से प्यार नहीं करना?  अली की सबसे अच्छी तरह से महसूस की गई फिल्म, जब वी मेट में और इसके बाद रॉकस्टार के बाद उनका निर्देशन उतार में ही आ रहा है। 

फिल्म का एक गाना 'ये दूरियाँ' को छोड़ कोई भी गाना बेहतर नहीं बन पाया है।






No comments:

Post a Comment